जीवन क्या है एक रवानी
जीवन क्या है एक रवानी
संघर्षों की कई कहानी,
घटती-बढ़ती साँसों के संग
किस्से बुनती नए-पुरानी ।
कल जो बीता कल हो गया
कल जो होगा कल सोचेंगे,
इस लम्हे के हिस्से में हम
अपनी सब खुशियां चुन लेंगे ।
बीत रहा जो वक्त वही है
इस जीवन का सत्य यही है,
इस पल के संग संग है जीवन
शेष बहस का अर्थ नहीं है।
साँसो की सरगम से सजकर
सुबह मिली है बेहद सुंदर,
रात ढले इससे पहले हम
खुशियों की कुछ किरणें बाँटे,
कुछ हँसने की तान सजा दें,
इस पल को हम खास बना दें,
एक नया एहसास जगा दें,
जीवन को हम आज बना दें,
जीवन को हम आज बना दें ।
-अनु मिश्र
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें